वाराणसीः होली पर बाजार बम बम, कारोबार 300 करोड़ के पार

वाराणसीः होली पर बाजार बम बम, कारोबार 300 करोड़ के पार


कोरोना और क्रूड आयल की कीमतों में कमी के कारण भले ही दुनिया भर के शेयर बाजार धराशाई हो गए हैं लेकिन स्थानीय बाजार होली के कारण चमक उठे हैं। कोरोना का असर केवल रंग और पिचकारी के कारोबार पर दिखाई दिया है। इसका एक कारण ठंड भी माना जा रहा है। वाराणसी में चार-पांच दिनों में हुई जबरदस्त खरीदारी से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। रेडीमेड गारमेंट, मिठाई, ड्राई फ्रूट, फुटवियर के अच्छे कारोबार से बाजार में रौनक रही।  


केवल खोवा मंडी में तीन दिनों में 40 हजार किलो से अधिक की बिक्री हुई है। खोवा मंडी में 22 दुकानें हैं, एक दुकान पर प्रतिदिन औसतन छह कुंतल खोवा बिका है। हालांकि शहर की अन्य खोवा की दुकानों व कई मिठाई की दुकानों पर खोवा का आंकड़ा शामिल किया जाए तो तीन दिन में तीन लाख किलो से ज्यादा की बिक्री हुई है। मिठाई की दुकानों पर भी दो तीन दिनों से खासी भीड़ है। 


गोदौलिया, दशाश्वमेध, चौक, बांसफाटक, लक्सा, गुरुबाग, रथयात्रा, लंका, अर्दली बाजार, मंडुवाडीह, सोनारपुरा, नई सड़क, हड़हासराय, सिगरा, दालमंडी, शिवपुर, पंचक्रोशी, आशापुर, पहड़िया आदि बाजारों में कुछ दिनों से रौनक है। पूर्वांचल का थोक बाजार होने के कारण 15 दिनों से होली का बाजार चल रहा था। विश्वेश्वरगंज में रंग कारोबारी विशेष कुमार गुप्ता व एसी पाठक ने बताया कि रंग के कारोबार पर बहुत असर पड़ा है। 50 फीसदी कारोबार में गिरावट आई है। काशी रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन के संरक्षक अशोक जायसवाल ने बताया कि रेडीमेड कपड़ों का बाजार कुछ दिनों से अच्छा रहा है। बनारस में करीब एक हजार रेडीमेड कपड़ों की छोटी-बड़ी दुकानें हैं। खोवा कारोबारी शिव यादव ने बताया कि मंडी में तीन दिनों में घरेलू उपयोग के लिए ग्राहकों की भीड़ रही। 


होली मंगलवार को होने से पनीर की बिक्री बढ़ गई। पनीर के भाव में 150 से 200 रुपये किलो की तेजी रही। सोमवार को 400 से 450 रुपये किलो बिका। पनीर की मांग बढ़ने से दूध भी 40 से 50 रुपये लीटर बढ़ गया। दूध 90 से 100 रुपये लीटर बिका। सब्जियों के दाम में खासी तेजी रही। हर सब्जी आम दिनों से पांच से 10 रुपये महंगी रही। हालांकि कटहल काफी महंगा था। इसमें 40 रुपये तक की तेजी रही। यह 80 से 120 रुपये किलो तक बिका। जबकि गोभी, मटर, परवल, टमाटर, बैगन में भी तेजी रही। चंदुआ सट्टी, पंचक्रोशी, लालपुर, शिवपुर चुंगी, सुंदरपुर आदि मंडियों में सब्जी के दाम चढ़े थे। गोभी 20 से 30 रुपये पीस बिका। जबकि मटर 40-50 रुपये, परवल 100 रुपये, टमाटर 30 रुपये व बैगन 40 रुपये किलो बिका। प्याज, आलू व लहसुन की मांग बढ़ी है। प्याज फुटकर में 26 से 35 रुपये किलो, आलू 20 रुपये किलो तथा लहसुन 100 से 140 रुपये किलो बिका। 


होली पर फलों की भी बिक्री बढ़ी थी। लोग अंगूर, संतरा व सेव की भी खरीदारी की। इनके दाम में पांच से 10 रुपये की तेजी रही। अंगूर 70 से 80 रुपये किलो, संतारा 40 से 50 रुपये तथा सेव 100 से 150 रुपये किलो बिका। होली पर कपड़ों की भी खूब खरीदारी हुई। कपड़ा मंडियों में देर शाम तक भीड़ रही। खासकर युवाओं ने शॉपिंग मॉल व शोरूम में खरीदारी की। इन दिनों एंकल जींस युवाओं को खूब लुभा रही है। वहीं बड़ी उम्र के लोगों ने कुर्ता-पैजामा खरीदा। शॉपिंग मॉल में आकर्षक छूट व गिफ्ट ऑफर किए गए। इसका भी लोगों ने फायदा उठाया। मलदहिया, सिगरा, लक्सा, लंका, अर्दली बाजार, पहड़िया आदि इलाकों में खुले शोरूम में भीड़ रही। नई सड़क कपड़ा मंडी में मध्यम वर्गीय परिवारों ने ज्यादा खरीदारी की।


गोला दीनानाथ में मेवे की खूब खरीदारी हुई। सुबह से ही भीड़ लगी रही। लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार मेवा खरीदा। किशमिश, गरी व छुहारा ज्यादा खरीदा गया। वैसे मेवे की खरीदारी 10 दिन पहले से ही हो रही है। मगर सोमवार को खासकर कामकाजी लोग खरीदारी करने पहुंचे। उधर, विश्वेश्वरगंज मंडी में चिप्स व रंग-गुलाल और चीनी, मैदा, बेसन आदि खाद्य सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ रही।