दस वर्षों से दोनों पक्षों में मारपीट का चल रहा मुकदमा

 


दस वर्षों से दोनों पक्षों में मारपीट का चल रहा मुकदमा


दस वर्षों से दोनों पक्षों में मारपीट का चल रहा मुकदमा दस दिन पूर्व हत्यारोपियों को पिता सहित दो जेल भेजे गए कोर्ट में हाजिर न होने पर जारी हुआ था वारंट फोटो- 22आजमगढ़। निज संवाददाताकप्तानगंज थाने के कादीपुर हरिकेश गांव में सूर्यभान निषाद और लालमन सोनकर के परिवार के बीच दस वर्ष पूर्व खेत में बकरी के चले जाने पर मारपीट हुई थी। इसका मुकदमा आज भी न्यायालय में विचाराधीन है। मुकदमे में हाजिर न होने पर कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया था। इस पर दस दिन पूर्व लालमन सोनकर का पिता रामप्रताप उर्फ पकौड़ी सोनकर सहित दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सूर्यभान निषाद की मंगलवार को होली के दिन हुई हत्या में नामजद लालमन सोनकर की बकरी दस वर्ष पूर्व सूर्यभान निषाद के खेत में चली गई थी। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। विरोधी लालमन के पिता रामप्रताप सोनकर उर्फ पकौड़ी आदि न्यायालय में तारीख पड़ने पर हाजिर नहीं हो रहे थे। कोर्ट से वारंट जारी होने पर दस दिन पूर्व पुलिस ने लालमन सोनकर के पिता रामप्रताप सोनकर उर्फ पकौड़ी और लालजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों अभी भी जेल में निरूद्ध हैं। पिता के जेल जाने के बाद से ही विरोधी खुन्नस खाए हुए थे। होली पर मंगलवार को घर के सामने से जाते समय विरोधियों ने सूर्यभान निषाद को देखते ही लाठी-डंडे के साथ दौड़ा लिया और घर तक पीछा कर राड से पीट-पीट कर सूर्यभान निषाद को मार डाला।हत्या के बाद कादीपुर गांव में पुलिस फोर्स तैनात फोटो-23कप्तानगंज थाने के कादीपुर हरिकेश गांव में होली पर मंगलवार को दोपहर बाद दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। कादीपुर हरिकेश गांव निवासी मृतक सूर्यभान निषाद के घर से लगभग तीन सौ मीटर पर हत्यारोपी लालमन सोनकर बंधुओं का घर हैं। खूनी संघर्ष की घटना की खबर मिलने पर एसपी त्रिवेणी सिंह,एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए थे। गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए कप्तानगंज थाने की पुलिस फोर्स के साथ अन्य थाने की पुलिस भी एहतियात के तौर पर तैनात कर दी गई है।